ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की हुई मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशराय गांव के समीप गुरुवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
बताते चले कि सदर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सत्यम सिंह की बहन का गुरुवार को वाराणसी में सगाई समारोह आयोजित थी। बहन की सगाई होने के बाद सत्यम रात में धरौली क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी 16 वर्षीय आर्यन सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में जगदीशराय गांव के समीप बाइक सवार दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही सत्यम की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल आर्यन को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने आर्यन को भी मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आर्यन अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*