जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फुटिया गांव के ट्रक और डंपर की आपस में टक्कर, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया ड्राइवर ​​​​​​​

सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर ट्रक और डंपर की आपस में टक्कर हो गई दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के केबिन में ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया।
 

समीप नेशनल हाईवे 2 पर हादसा

ट्रक और डंपर की आपस में टक्कर

कई घंटे तक फंसा रहा ट्रक का ड्राइवर

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज 

 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर ट्रक और डंपर की आपस में टक्कर हो गई दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के केबिन में ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया। उसकी स्टेरिंग का आगे का भाग ट्रक के ड्राइवर के पूरे शरीर से जाकर चिपक गया। घायल अवस्था में ट्रक व डंपर के चालकों एनएचएआई की एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि बिहार के भोजपुर के रहने वाले चालक उपेंद्र राय अपने साथी क्लीनर टुनटुन के साथ बिहार के बिहटा इलाके से बालू लादकर वाराणसी जिले के टेंगरा मोड़ की तरफ जा रहा था। तभी आगे आगे चल रही डंपर में अचानक ब्रेक मारने से दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई, इसमें ट्रक चालक उपेंद्र राय स्टेरिंग के दबने से फंस गया।

two drivers injured truck

 ड्राइवर के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह ने जेसीबी और क्रेन की मदद से लगभग 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक को बाहर निकलवाया तथा एनएचएआई की एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल भिजवाकर उसको इलाज करवाने की कोशिश की। इस दौरान डंपर चालक को भी मामूली चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 आपने देखा होगा कि पिछले कई महीनों से  जिला अस्पताल के सामने अंडर पास का निर्माण कार्य चल रहा है, जो काफी धीरे गति से चलने के कारण नेशनल हाईवे 2 के दोनों लेने को बंद कर दिया गया है। सभी छोटी बड़ी गाड़ियों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सभी गाड़ियां फुटिया के समीप सर्विस लेन पर डायवर्सन के जरिए निकली जा रही हैं।

two drivers injured truck

 ड्राइवर ने बताया कि डायवर्जन वाले रास्ते पर जगह कम होने के कारण इस तरह का दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*