बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मचारी हुए करोना पॉजिटिव, बैंक रहा बंद
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के चंदौली ब्रांच के दो कर्मचारियों के करोना पॉजिटिव होने के कारण आज दिन भर रहा बैंक बंद रहा ।
बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा चंदौली में काम करने वाले 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण आज बैंक में किसी प्रकार का लेनदेन का कार्यक्रम नहीं हो सका जिसके कारण बैंक के उपभोक्ताओं को बैंक आने के बाद बैंक के सूचना पट्ट पर लगी सूचना पढ़ने के बाद पुनः घर के लिए वापस जाना पड़ रहा था उस सूचना पर लिखा हुआ था कि बैंक के दो कर्मचारी कोरोनावायरस ने के कारण आज बैंक बंद रहेगा।
इस संबंध में उपभोक्ताओं ने बताया कि जब बैंक के गेट पर पहुंचने पर ऐसी सूचना मिलती थी जिसके कारण हम लोगों का आज बहुत से जरूरी कार्य पैसे की वजह से रुक गया वही बैंक मैनेजर द्वारा लगाई गई सूचना से यह ज्ञात हुआ कि आज कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बैंक को बंद रखा गया है।
लेकिन इस संबंध में इसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी केवल सूचना बोर्ड पर लिखे हुए जानकारी से सभी लोगों को वापस होना पड़ रहा था
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*