तेज रफ्तार की बोलेरो पेड़ से टकराई, दो घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
सदर कोतवाली क्षेत्र के धरौली रोड पर हादसा
बुझारत की मड़ई के पास हुआ एक्सीडेंट
तेज रफ्तार बोलेरो ने पेड़ में मारी टक्कर
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के धरौली चंदौली रोड के बुझारत की मड़ई के पास एक तेज रफ्तार की बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ में टकरा जाकर टकरा गई। जिससे इसमें सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि एक बोलेरो धरौली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी। तभी वह बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ में सीधे टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ भी उखड़ गया।
लोगों बताया कि गाड़ी में सवार कुल 4 लोग थे, जिसमें 2 लोगों को अधिक चोटें आई हैं। एक्सीडेंट होने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन से घटना की सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। शेष 2 लोग बाल-बाल बच गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*