चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर शनिवार को आटो व ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इसमें आटो चालक समेत महिला यात्री घायल हो गए। इस बीच उधर से जा रहे एएसपी दयाराम ने अपनी गाड़ी रोकवाकर घायलों को दूसरे आटो से जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी।
बताते चलें कि नगर के कांशीराम आवास पाकेट दो निवासी आटो चालक 32 वर्षीय अतुल्य प्रकाश सिंह बिछियां की ओर से सवारी बैठाकर कचहरी की तरफ जा रहा था। इसी बीच हाईवे पुल के समीप आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। आटो का शीशा और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक व पीछे बैठी महिला बरहनी निवासी 59 वर्षीय उषा सिंह भी घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने घायलों को आटो से निकालकर बाहर बैठाया।
इस बीच उधर से गुजर रहे एएसपी की नजर पड़ी, तो उन्होंने अपना वाहन रुकवा दिया। इसके साथ ही मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। मामूली चोट होने के कारण डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*