जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में निकाला 2 नया कोरोना का मरीज, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 5

 

चंदौली जिले में आज प्राप्त परिणाम में 02 व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। इनमें से 01 महिला व 01 पुरूष है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये है। 


जनपद चन्दौली में यह बरहनी ब्लाक के 01 व डी.डी.यू. नगर के 01 रहने वाले है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। 


जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 2138 नमूने संग्रहित किये गए। आज 01 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 16194 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 05 है। 15833 स्वस्थ्य हो चुके है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*