छह दिनों से हैं लापता कांस्टेबल को एसपी ने खोजने के लिए पुलिस ने लगाई दो टीमें
एक अगस्त को ड्यूटी करने के बाद से है लापता
कौशलेंद्र की शादी तय और मंगनी की रस्म भी हो चुकी
लापता होने पर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है
चंदौली जिले में न्यायालय सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल कौशलेंद्र यादव एक अगस्त को ड्यूटी करने के बाद से लापता है। इसकी जानकारी होने के बाद परिवार के लोग अनहोनी का आशंका को लेकर पुलिस अधिकारियों से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। हालांकि एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर सदर कोतवाली ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया है। वहीं पुलिस की दो टीमों को सिपाही का सुराग लगाने के लिए लगाया गया है।
बताया जा रहा हैं कि कौशलेंद्र की शादी तय और मंगनी की रस्म भी हो चुकी हैं। रायबरेली जिले के डलमऊ थानाक्षेत्र के नाथखेड़ा गांव निवासी कौशलेंद्र यादव वर्ष 2019 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था। फिरहाल कौशलेंद्र यादव को धानापुर थाने पर तैनाती मिली थी। इसी बीच उसकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा के लिए लगा दिया गया। जहां कौशलेंद्र एक अगस्त को न्यायालय सुरक्षा में ड्यूटी करने के बाद वापस लौट गया। लेकिन अगले दिन ड्यूटी पर नहीं जाने पर साथ में तैनात पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। इसकी जानकारी होने के बाद परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से घबरा गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस लाइन में एसपी डा. अनिल कुमार से मुलाकात करके उन्हे मामले से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने कांस्टेबल कौशलेंद्र यादव के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि कांस्टेबल के मामले में दो टीमों को लगाया गया है। उम्मीद हैं कि जल्द ही इस मामले में पुलिस टीम के हाथ में सफलता लग जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*