जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनियन बैंक का आउटरीच कैम्पेन एवं वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर का आयोजन

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ऋण के रुपए 12 करोड़ के आवेदन प्राप्त हुए एवं कृषि ऋण के अंतर्गत रु. 75 लाख के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें रु. 45 लाख स्वीकृत की गयी।
 

कृषि विज्ञान केंद्र में लगा शिविर

खुदरा ऋण के 3 करोड़ के आवेदन आए

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ऋण के रुपए 12 करोड़ के आवेदन

चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र  में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली द्वारा आउटरीच कैम्पेन एवं  वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्पेन के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली द्वारा खुदरा ऋण के 3 करोड़ के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 2 करोड़ स्वीकृत की गयी।

बताया जा रहा है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ऋण के रुपए 12 करोड़ के आवेदन प्राप्त हुए एवं कृषि ऋण के अंतर्गत रु. 75 लाख के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें रु. 45 लाख स्वीकृत की गयी। इस कैम्पेन में जन सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजन के 1200 आवेदन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 550 आवेदन एवं अटल पेंशन योजना के 200 आवेदन प्राप्त हुए।

इस शिविर का एक और उद्देश्य प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के प्रति सभी को जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केंद्रीय कार्यालय से मनोज कुमार, रुसू बैंकिंग एवं वित्तीय समावेशन विभाग तथा  सुभ्रजित गुहा , उप अंचल प्रमुख, अंचल कार्यालय वाराणसी उपस्थित रहे।

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव कुमार, क्षेत्र प्रमुख, चंदौली क्षेत्र द्वारा की गयी। इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख श्रीमती आराधना ज्योति एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज कुमार बर्णवाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बैंक मित्रों, स्वयं सहायता समूह के महिलाओं तथा आम जनता की भारी संख्या में हिस्सेदारी रही एवं इसमें आम जनता द्वारा खूब रुचि दिखाई गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*