जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकार के द्वारा चलाई जा रही उजाला योजना, स्टाल लगाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

 

चंदौली जिले में सरकार के द्वारा चलाई जा रही उजाला योजना से अभी चंदौली नगर के सैकड़ों परिवार वंचित है, यह जानकारी जब चंदौली नगर के व्यापार मंडल को पता चली तो उन्होने विद्युत विभाग से सम्पर्क बनाते हुए यह प्रस्ताव रखा की योजना का लाभ हर जनता को पहुंच सकें । इसलिए हम व्यापारियों को स्टाल लगाने की अनुमति मांगी गई थी ।  जिससे विद्युत विभान ने कैंप लगाने के लिए अनुमति मिल गई है । और कल उजाला योजना का कैंप लगेगा।


बताते चलें कि सकलडीहा के डाक बंगला रोड के पास चंदौली में यह उजाला योजना का कैप लगेगा । व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे उजाला योजना को नगर के हर घर तक पहुंचाने का बीड़ा खुद उठाकर यह फिर से साबित करने की कोशिश की है कि चंदौली नगर के व्यापारी केवल व्यापार ही नहीं समाज के हित के लिए भी पूर्णतः प्रयत्नशील है ।


इस दौरान बैठक में व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता, हर्ष जयसवाल, जितेंद्र, आकाश, धनजी, सतेंद्र, पवन सिंह,  संदीप, देवव्रत, जयप्रकाश यादव, फिरोज राइन,  बब्बू चौहान, विकास गुप्ता, सुनील तथा अन्य विशेष व्यापारी बंधू भी सम्मलित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*