जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छीत्तो-फुटिया गांव के पास नेशनल हाइवे पर अंडर पास बनाने की मांग, सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन

 इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि  छीत्तो-फुटिया गांव के समीप अंडरपास बन जाने से किसानों और ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
 

किसानों और ग्रामीणों ने की मांग

छीत्तो-फुटिया गांव के पास अंडर पास बनाने की तैयारी

सांसद तक जाएगी मांग


चंदौली जिला मुख्यालय के पास छीत्तो-फुटिया नेशनल हाईवे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को विकास भवन परिसर में बनाए गए सांसद के कार्यालय पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा और छीत्तो फुटिया के पास नेशनल हाईवे पर अंडरपास बनाए जाने जाने की मांग की।

 इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि  छीत्तो-फुटिया गांव के समीप अंडरपास बन जाने से किसानों और ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। चंदौली व फुटिया गांव के किसानों को खेती छीत्तो मौजा में पड़ती है, जिसके कारण किसानों को रोज सड़क पार करना पड़ता है। अंडर पास नहीं होने से किसानों को नेशनल हाइवे डांकना पड़ता है, जिससे जान का खतरा रहता है।

अंडर पास ने होने की वजह से किसानों की गाड़ियां 1 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे नेशनल हाईवे पार करने में जान का खतरा भी बना रहता है। 

इस मौके पर किसान नेता किस्मत यादव व फुटिया ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव इत्यादि ने कहा कि नेशनल हाईवे पर छीत्तो फुटिया के पास अंडरपास बेहद जरूरी है, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी।

 बताया जा रहा है कि यह मार्ग विसुंधरी, कांशीराम आवास योजना सहित कई गांवों को भी जोड़ता है। अगर यहां अंडरपास बन जाएगा तो कई गांव के लिए राहत की बात होगी। मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीणों के मांग का पत्र को कैबिनेट मंत्री व सांसद को पहुंचा दिया जाएगा और किसानों की मांग को पूरी करने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*