जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनिसेफ और भारत सरकार के पार्टनरशिप की 75वीं वर्षगांठ, भव्य कार्यक्रम का आयोजन

सरकार के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं संरक्षण पर कार्य करते रहेंगे और जितने भी सुझाव इस कार्यशाला में हमारे समक्ष आया है उसको अपने कार्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु राज्य स्तर पर प्रयास करेंगे।
 

यूनिवर्सल बाल अधिकारों पर चर्चा

35 वर्ष पूरे होने पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

कमिश्नर के सभागार में हुआ आयोजन

चंदौली जिले में यूनिसेफ भारत सरकार के पार्टनरशिप की 75वीं वर्षगांठ एवं यूनिवर्सल बाल अधिकार के 35 वर्ष पूरे होने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त वाराणसी राकेश कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि आज  आयुक्त महोदय वाराणसी मंडल सभागार में यूनिसेफ के 75 वर्ष एवं यूनिवर्सल बाल अधिकार के 35 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर आयुक्त वाराणसी राकेश कुमार गुप्ता ने किया। उक्त कार्यशाला में मंडल के तीनों जिले गाजीपुर चंदौली और जौनपुर विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जुड़े थे एवं वाराणसी जनपद व मंडल के सभी मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी सम्मिलित हुए।

इस कार्यशाला में लखनऊ से स्वास्थ्य स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ उत्तर प्रदेश से डॉ कनुप्रिया सिंघल उपस्थित थी। कार्यशाला का संचालन डीपीओ आईसीडीएस वाराणसी ने किया।

इस मौके पर डीपीओ आईसीडीएस डी.के. सिंह ने बताया कि बच्चे की सुरक्षा, पोषण और स्वास्थ्य के लिए वाराणसी मंडल प्रतिबद्ध है एवं सारे अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं । श्री सिंह द्वारा बताया गया मुख्यमुत्री बाल सेवा योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी प्रथम स्थान पर है एवं ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपना बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा है साथ ही लैंगिक भेदभाव पर भी वाराणसी में बेहतर कार्य हो रहा है।

इस कार्यक्रम में युनिसेफ लखनऊ से डॉक्टर कनुप्रिया सिंघल (स्वास्थ्य विशेषज्ञ) ने यूनिसेफ के 75 वर्ष पूरे होने पर यूनिसेफ के द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धि को साझा किया एवं सरकार के साथ मिलकर आगे कार्य करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

 उन्होंने उक्त कार्यशाला में बच्चों के अधिकार, स्वास्थ्य पोषण, सुरक्षा, संरक्षण इत्यादि पर सरकारी विभागों के साथ-साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों एवं उनकी उपलब्धि पर प्रकाश डाला एवं आगे की कार्य योजना पर संबंधित विभागों से सहयोग एवं मार्गदर्शन पर चर्चा की। अवगत कराया की सरकार के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं संरक्षण पर कार्य करते रहेंगे और जितने भी सुझाव इस कार्यशाला में हमारे समक्ष आया है उसको अपने कार्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु राज्य स्तर पर प्रयास करेंगे।

अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल, वाराणसी डॉ० एम.पी.सिंह बच्चों को प्रोत्साहित किया गया की बच्चें अपने स्वास्थ्य एवं अधिकारों के बारे में जाने और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ ले ताकि उनका स्वास्थ्य, पोषण और भविष्य उज्जवल रहे।

इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी के द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं अपने अनुभव साझा किए गए। नैंसी सोनकर बालिका के द्वारा यह बताया गया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद बाल सेवा योजना के द्वारा प्राप्त धनराशि से उसकी पढ़ाई का कार्य निरंतर जारी है एवं बड़े होकर टीचर बनना चाहती हूँ। यश सोनकर ने यह बताया कि मेरे पिता की मृत्यु के पश्चात स्कूल की पढ़ाई एवं फीस इत्यादि देना मुश्किल था इस योजना से उसे राहत मिली एवं उसकी पढ़ाई जारी है एवं बड़े होकर बिजनेसमैन बनने की बात कही गई।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं महाबोधि इंटर कॉलेज से आए भारती, रोशनी एवं रिया ने मीना मंच के माध्यम से विद्यालय एवं समुदाय में किशोरियों एवं महिलाओं की सुरक्षा मिशन शक्ति एवं लैंगिक और रंग भेदभाव से संबंधित मुद्दे पर अपने विचार एवं अनुभव साझा किया, गाजीपुर से एसपी सिटी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों से संबंधित अपने विचार साझा किया एवं उसकी सुरक्षा, स्वास्थ्य के संवर्धन के लिए यूनिसेफ की तारीफ की और समन्वय बनाकर आगे भी काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

उक्त के क्रम में जौनपुर जिला से मुख्य चिकित्साधिकारी जुड़े और उन्होंने भी अपनी बातों को साझा किया एवं यूनिसेफ के सहयोग की प्रशंसा की साथ ही चंदौली जिले से मुख्य चिकित्साधिकारी ने तंबाकू सेवन से बच्चों को बचाने हेतु यूनिसेफ से कार्यक्रम में सहयोग देने हेतु अपेक्षा की गयी। कार्यशाला में अध्यक्षता कर रहे अपर आयुक्त महोदय ने सभी विद्यालय से आए बच्चों की प्रशंसा की एवं उपस्थित अधिकारियों से बच्चों के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता हेतु आग्रह किया उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रखना के पर भी जोर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*