जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल सती बाग चंदौली का वार्षिकोत्सव, विधायक रमेश जायसवाल रहे मौजूद

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल सती बाग चंदौली का वार्षिकोत्सव, "बाल संस्कार "(आओ   गढ़े  संस्कारवान  पीढ़ी ) का आयोजन रविवार को किया गया।
 

चन्दौली जिले के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल सती बाग चंदौली का वार्षिकोत्सव, "बाल संस्कार "(आओ   गढ़े  संस्कारवान  पीढ़ी ) का आयोजन रविवार को किया गया।

 इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधायक रमेश जायसवाल, जिला मुख्यालय भारत और स्काउट गाइड एसके लाल व भाजपा पिछला प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के तेल  चित्र  पर माल्यार्पण कर किया । छात्रों ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ वेद पाठ किया।

Universal Public school

इस कार्यक्रम में बच्चों में पाकिस्तान का बंटवारा, झांसी की रानी की सारगर्भित प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने कहा कि विद्यालय परिवार  बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी सांस्कृतिक भावनाओं को भी उभारने का भी  कार्य कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं । मुख्यायुक्त एसके लाल  ने कहा कि बच्चों मैं विज्ञान  के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक होता है ,इसके लिए विद्यालय का प्रयास सराहनीय है।

इस कार्यक्रम में पधारे पुलिस उपाधीक्षक सदर राजेश कुमार राय ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांसी की रानी का नाटक ने  स्वतंत्रता आंदोलन के चित्र को उभार कर हृदय को द्रवित कर दिया। बच्चों ने एक से एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां लोगों को बरबस ही तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बच्चों के अभिभावक एवं दर्शक अंत तक जमे रहे । बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकांकी प्रहसन ,एकल नृत्य , युगल नृत्य से लोगों मनोरंजन किया।

Universal Public school

इस अवसर पर प्रबंधक महेंद्र प्रताप शर्मा ,भोलानाथ शर्मा , विश्वजीत आशिक ,वीरेंद्र कुमार, विनीता ,चंचल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य हरिहर विश्वकर्मा ने किया ।संचालन पलक तिवारी एवं प्रिया तिवारी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*