जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरिहर विश्वकर्मा ने इस कार्यक्रम के दौरान बताया कि बच्चों को मोबाइल के माध्यम से अध्ययन के दौरान अभिभावकों को सतर्क होना होगा अन्यथा  बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
 

सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में होता है विकास

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में बाल संस्कार समारोह

अभिभावकों को सतर्क होने की प्रधानाचार्य ने दी नसीहत
 

चंदौली जिले के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास  के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके बाल संस्कार समारोह 2023 मनाया गया। इस तरह के आयोजन से बच्चों की बौद्धिक क्षमता एवं स्किल डेवलपमेंट होने की बात कही गयी।

 यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरिहर विश्वकर्मा ने इस कार्यक्रम के दौरान बताया कि बच्चों को मोबाइल के माध्यम से अध्ययन के दौरान अभिभावकों को सतर्क होना होगा अन्यथा  बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। केवल बच्चें को आप मोबाइल देकर निश्चिंत नहीं हो सकते हैं। 

Universal Public School

 यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह व बाल संस्कार 2023 के दौरान सभी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य हरिहर विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेल के साथ साथ सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में सहभागिता जरूरी होती है। इससे बच्चों की रुचि विकसित होती है। इसके पहले का शुभारंभ शुभारंभ प्रधानाचार्य हरिहर विश्वकर्मा एवं रेनू शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।

Universal Public School

 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने प्रस्तुति से विविधता में एकता का दर्शन कराया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं नृत्य से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और वहीं पर भस्मासुर वध नाटक के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने गर्मजोशी से तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

 इस अवसर पर प्रबंधक महेंद्र प्रताप, शर्मा भोला नाथ शर्मा, विश्वजीत, शालिनी, वीरेंद्र कुमार, संजय बेला, नंदिनी, आदि शक्ति दिव्यशक्ति अनुराधा, मालवीय कुमार, संजीव जायसवाल, शगुन शर्मा, तनु, सहित तमाम अभिभावक के साथ अन्य  गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन मालवीय चौहान एवं शर्मा तथा तनु मौर्य एवं राधा पांडे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक महेंद्र शर्मा ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*