UP-बिहार बार्डर के कर्मनाशा पुल के पास हादसा, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

गाड़ी के टक्कर से सड़क पर जा गिरे बाइक सवार
एक्सीडेंट में बिहार के रहने वाले 2 युवकों की मौत
एक की अभी तक नहीं हो पायी है पहचान
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर पर बने कर्मनाशा नदी के पुल के पास बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर वही मौत हो गई। दोनों युवक बिहार राज्य के दुर्गावती क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार युवक चंदौली जिले से बिहार की ओर जा रहे थे। नौबतपुर के आगे जैसे ही कर्मनाशा नदी के पुल के पास वह पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक से गिर गए। हादसे के बाद दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

एक्सीडेंट की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने एक युवक की पहचान 22 साल के सुजीत कुमार के रूप में की, जबकि दूसरे बाइक सवार की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
फिलहाल सैयदराजा पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बाइक पर कोई भी नंबर नहीं था, जबकि उसके नंबर प्लेट के नीचे मोटरसाइकिल पर रावण लिखा हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*