जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार की रामगढ़ विधानसभा का हो रहा है उपचुनाव, UP- बिहार की पुलिस ने की जॉइंट मीटिंग

चंदौली जिले में बिहार राज्य के रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी आदित्य लांग्हे और बिहार के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बैठक किया।
 

बिहार राज्य के रामगढ़ विधानसभा में होने वाला है उपचुनाव

चंदौली पुलिस लाइन में यूपी और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस ने की बैठक

दोनों राज्यों की पुलिस ने बनाई रणनीति

 

चंदौली जिले में बिहार राज्य के रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी आदित्य लांग्हे और बिहार के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बैठक किया। इस दौरान यूपी-बिहार बार्डर के रास्ते शराब, मादक पदार्थों व गौवंश की तस्करी प्रतिबंधित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। वहीं दोनो राज्यों की पुलिस की तरफ से ज्वाईट आपरेशन चलाने पर बल दिया गया।

इस दौरान बैठक में नेशनल हाइवे-2 का इस्तेमाल कर मादक पदार्थ, शराब, गौवंशों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने की योजना बनाई गई। वहीं आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ाई से निपटने के साथ ही बार्डर के सभी प्वांइट पर चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया।

 एसपी ने बताया कि चंदौली व कैमुर (बिहार) पुलिस की ओर से चुनाव के दृष्टिगत ज्वाईट टीम बनाकर एक साथ चेकिंग की जाएगी। विभिन्न राज्यों से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर तस्करी करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। 


 इस मौके सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय, चकिया सीओ राजीव सिसौदिया, नौगढ़ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, बिहार मोहनियां क एसडीपीओ डीवाईएसपी प्रदीप कुमार, दुर्गावती प्रभारी गिरीश कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र मौजुद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*