जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज भी 3280 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा, दिनभर घूमता रहा उड़ाका दल

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिले की बोर्ड की परीक्षा में प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित एवं इंटरमीडिएट की बहीखाता, रेडियो एवं टेलीविजन व रंगीन फोटोग्राफी की परीक्षा संपन्न हुई।
 

मंगलवार को नहीं पकड़े गए नकलची

दोनों पारियों में कुल 3280 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी

नकल न होने से परीक्षा छोड़ रहे हैं परीक्षार्थी

जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने की 6 केन्द्रों की जांच

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के दौरान 21 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह और शाम की दो पारियों में संपन्न हुई। इस दौरान दोनों पारियों में कुल 3280 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। आज भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।

UP Board Eaxam

 बताया जा रहा है कि पहली पारी में कुल 2609 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पारी में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 678 बताई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिले की बोर्ड की परीक्षा में प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित एवं इंटरमीडिएट की बहीखाता, रेडियो एवं टेलीविजन व रंगीन फोटोग्राफी की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 2609 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी में हाई स्कूल की कंप्यूटर एवं इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान एवं व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें कुल 671 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

 जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए चंदौली समाचार को बताया कि प्रथम पाली में उन्होंने खुद 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया था। वहीं डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता माया सिंह के द्वारा पांच तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा 2 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही साथ जीआईसी की प्रिंसिपल के द्वारा छह एवं वित्त व लेखाधिकारी के द्वारा चार परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्ते के रूप में चेकिंग की गई। इसी तरह दूसरी पारी में विभिन्न सचल दस्तों ने कुल 8 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिससे पूरे जिले में परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। आज भी कहीं से किसी भी नकलची के पकड़े जाने की कोई खबर नहीं मिली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*