जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

युद्ध स्तर पर हो रही UP बोर्ड परीक्षा की तैयारी, परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की हुई जांच, जिला कंट्रोल रूम से जुड़े सभी केंद्र

जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा के दौरान अफसर व कर्मचारियों की टीम इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरों से केंद्रों पर नजर बनाएं रहेंगे।
 
चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्वक व नकल विहीन कराने के लिए विभाग युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा। सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की जांच करके उन्हें जिला कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया।

बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा के दौरान अफसर व कर्मचारियों की टीम इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरों से केंद्रों पर नजर बनाएं रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 88 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 64 हजार 257 परीक्षार्थी पंजीकृत है।

इनमें हाईस्कूल में 33 हजार 381 और इंटरमीडिएट में 30 हजार 876 परीक्षार्थी शामिल हैं। वर्ष 2023 में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 68338 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं इस बार की परीक्षा के लिए बने सभी केंद्रों का सत्यापन किया गया है।

इसे भी पढ़ें -UP बोर्ड परीक्षा 2024 : 64 हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र तैयार

कंट्रोल रूम से अधिकारी जिला मुख्यालय से एक क्लिक कर किसी भी परीक्षा केंद्र की परीक्षा का नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा इस बार भी मंडल, प्रदेश के साथ-साथ परिषद कार्यालय प्रयागराज भी बोर्ड परीक्षा की गतिविधियां राउटर के माध्यम से देखेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*