जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए आ गयीं 3 लाख 30 हजार कॉपियां

चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रयोग की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध हो गई हैं। विषयवार मिली करीब तीन लाख 30 हजार कॉपियों को सुरक्षित भंडार कक्ष में रखवा दिया गया है।
 

22 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

जिले में पहुंची यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियां

3 लाख 30 हजार उत्तर पुस्तिकाओं को रखने की तैयारी

चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रयोग की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध हो गई हैं। विषयवार मिली करीब तीन लाख 30 हजार कॉपियों को सुरक्षित भंडार कक्ष में रखवा दिया गया है। जल्द ही कॉपियों को परीक्षा केंद्रों पर भेजने की प्रक्रिया की जाएगी। फिलहाल माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से केंद्रों पर परीक्षा संबंधित पत्रावलियां भेजी जा रही है।

बताते चलें कि जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं 9 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के लिए कुल 88 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 9 राजकीय, 30 अशासकीय सहायता प्राप्त और 49 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं। इन केंद्रों पर कुल 65 हजार 707 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 35572 और इंटरमीडिएट में 31128 परीक्षार्थी सम्मिलित हैं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है। 

वहीं, नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है। फिलहाल जिले को यूपी बोर्ड से तीन लाख 30 हजार कॉपियां विषयवार उपलब्ध कराया गया है। इसमें एक लाख 75 हजार हाईस्कूल की कापियां हैं। वहीं एक लाख 56 हजार इंटरमीडिएट की विषयवार उत्तर पुस्तिकाएं हैं। सभी उत्तर पुस्तिकाओं को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में बने भंडार कक्ष में सरक्षा व्यवस्था के बीच रखवा दिया गया है। 

इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से इसपर बकाएदे नजर भी रखी जा रही है। इसके अलावा जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर प्रपत्र, प्रवेश पत्र व अन्य पत्रावली मुहैया कराई जा रही है। सोमवार से परीक्षा केंद्रों पर कापियों के भेजने की सिलसिला शुरू हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*