जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बोर्ड की कॉपियों में मिल रहे अजीबोगरीब जवाब, फेल होने वालों ने लगाई है रहम की गुहार

चंदौली जिले में 16 मार्च से यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के जांच तीन केंद्र महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज और आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में की जा रही है।
 

छात्रों ने अपनायी है पास होने की नयी तरकीब

किसी ने किया पिता की बीमारी का बहाना

कोई शादी टूटने की दे रहा दलील

तो कोई गरीबी का दे रहा हवाला

चंदौली जिले की कापियों की जांच के दौरान बच्चों के तरह-तरह के बहाने पढ़ने को मिल रहे हैं। कोई शादी के लिए, कोई परिवार की गरीबी तो कोई पिता की बीमारी का बहाना बना रहे हैं..और कापी जांचने वाले शिक्षक से पास करने की अपील कर रहे हैं।
एक ने लिखा कि...सर, पिता बीमार थे इसलिए पढ़ नहीं पाया..अबकी बार पास कर दीजिएगा...। एक लड़की ने लिखा कि सर, पास नहीं करेंगे तो शादी टूट जाएगी। इसके अलावा एक ने अपनी बीमारी का हवाला दिया।
कुछ इसी तरह का जवाब यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की कॉपियों में लिखा मिला। मंगलवार को जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर तीसरे दिन 26 हजार 799 कॉपियों की जांच हुई। इस दौरान हिंदी, सामाजिक विज्ञान जैसे प्रश्न पत्रों में किसी परिक्षार्थी ने प्रश्नों के ठीक ठाक उत्तर दिए तो कुछ ने एक लाइन में अपनी समस्या बताकर पेपर ही उतार दिया था।

एक परीक्षक ने केंद्र का नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि इन दिनों जिले में हिंदी, सामाजिक विज्ञान की कॉपियों की जांच की जा रही है। इनमें कई परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर सही से दिए तो कुछ ने अपने घर की समस्या बताकर प्रश्नों को ही उतार दिया है।

685 शिक्षकों ने जांची 26799 कॉपियां
चंदौली जिले में 16 मार्च से यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के जांच तीन केंद्र महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज और आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में की जा रही है। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज को 60 हजार, नगर पालिका इंटर कॉलेज को 57 हजार और आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज 84 हजार कॉपियां आवंटित की गई है। लगभग 1100 परीक्षक, उपप्रधान परीक्षकों को तैनात किया गया है। 16 मार्च पहले दिन 4284 कापियों की जांच हुई। 18 मार्च एक शिक्षक हत्या के विरोध एक भी कापी नहीं जंची।
बता दें कि चंदौली जिले डीआईओएस जयप्रकाश ने बताया कि मूल्यांकन के तीसरे कॉपियों की जांच की गई। जांच केंद्रों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*