UP Board की कॉपियों से भी रूकेगी नकल, बार कोड और क्रमांक डालकर बदला जाएगा रंग
परीक्षा की कॉपी के हर पेज पर दिखेगा क्रमांक
अंतिम पेज पर होगा बार कोड
हाईस्कूल की कॉपी डार्क ब्राउन व इंटरमीडिएट की पिंक रंग की होंगी कॉपियां
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को दी जाने वाली कॉपियों के हर पेज पर क्रमांक अंकित होगा। कॉपी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने या पेज फाड़ने पर गड़बड़ी तुरंत पकड़ ली जाएगी। पहली बार यह व्यवस्था लागू की जा रही है। कॉपियां धागे से सिली गई हैं, ताकि स्टेपलर की पिन निकालकर पन्ने जोड़े या बदले न जा सकें।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की अ डार्क ब्राउन और कॉपी डार्क वायलट रंग की भेजी गई है। इसके अलावा इंटरमीडिएट की अ कॉपी डार्क पिंक और व कॉपी डार्क लाल रंग की भेजी गई है। कॉपी व कला पत्र आदि के कवर व अंतिम पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का लोगो सिक्योरिटी कोड के तहत छपवाया गया है। साथ ही अ कॉपी के अंदर के पृष्ठ पर भी लोगो लगाया गया है। कॉपियों के पेजों पर पन्नों की क्रम संख्या नीचे की तरफ होगी। कॉपियों पर रोल नंबर और परीक्षा तिथि लिखने के लिए गोले बनाए गए होंगे।कॉपियों के पहले और आखिरी पेज पर बार कोड होगा। कॉपियों के पेज 20 लाइन के होंगे व सिक्योरिटी कोड लगा होगा।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होनी हैं। परीक्षा की तैयारियां जिले में तेज हो गई हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की पहली खेप भी संकलन केंद्र बनाए गए महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आ चुकी है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। पहली बार होगा जब बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के हर पेज पर क्रमांक लिखे रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*