IT में दक्ष शिक्षक करेंगे इंटरनेट मीडिया की निगरानी, टीम बनाकर इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, वाट्सएप और फेसबुक पर रखेंगे नजर
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए ऐसी भी तैयारी
परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए हो रही सख्त व्यवस्था
परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विभाग करेगा कार्रवाई
चंदौली जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सख्त व्यवस्था अपनाई जा रही। इसमें अबकी बदलाव किए गए हैं। आफिशियल इंटेलीजेंस से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं की निगरानी तो होगी ही, इस बार जिले में आइटी में दक्ष शिक्षकों की टीम बनाई जाएगी। यह टीम इंटरनेट मीडिया की निगरानी करेगी, ताकि किसी तरह की कोई अफवाह न फैला सके और विद्यार्थियों से किसी तरह का अनुचित लाभ न उठा सके।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 60 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो रहीं हैं। इसके लिए 82 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लगभग 60 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इन केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा को कराने के लिए जिले से लेकर बोर्ड स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं। आइटी के जानकार शिक्षकों की मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं। इनके सहयोग से इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, वाट्सएप, एक्स और फेसबुक समेत अन्य साइटों पर वायरल होने वाली अनुचित सामग्री या गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। इनकी टीम परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सक्रिया हो जाएगी और समाप्ति तक प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगी।
कापियों के मूल्यांकन तक रहेंगे एक्टिव
इसके बाद कापियों के मूल्यांकन के दौरान इनकी सक्रियता 24 घंटे रहेगी। लेकिन, परीक्षा और मूल्यांकन कार्य अवधि में यह टीम विशेष निगहबानी रखेगी। यदि इस दौरान कोई गतिविधि पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध विभाग आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई कराएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*