जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4444 Students left Exam : नकल न होने पर जिले में 4444 परीक्षार्थियों ने पहले दिन छोड़ी परीक्षा, नहीं मिले एक भी नकलची

वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 29,228 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 27,012 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 2216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
 



हाई स्कूल व इंटर के परीक्षियों ने छोड़ी पहले दिन परीक्षा

हाई स्कूल की परीक्षा से 2228 परीक्षार्थी गायब

द्वितीय पाली में 2216 परीक्षार्थियों ने छोड़ी इंटर की परीक्षा

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय पाली की शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, जिसमें दोनों पालियों में कुल 4444 परीक्षार्थियों ने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा छोड़ दी है। आज पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई ।

UP Board Exam

बता दें कि सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा जिले में प्रारंभ हुई, जिसमें हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय पाली में संपन्न हुई। शासन के मंशा के अनुरूप परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने हेतु विभिन्न प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण किया। जिसके दौरान प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । इसमें हाई स्कूल के 30,736 परीक्षार्थियों में से 28,508 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2228 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 29,228 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 27,012 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 2216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

UP Board Exam

 इस परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के डॉक्टर विनोद राय ने चंदौली जनपद के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली , लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज ,नगर पालिका इंटर कॉलेज ,रामकृष्ण महिला इंटर कॉलेज मुगलसराय एवं परीक्षा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

UP Board Exam

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली में प्रातः पाली में रामदेव मिर्जा देवी इंटर कॉलेज महेसुआ, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज नोनार, भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भट्ठी तथा चंद्रावती मेमोरियल इंटर कॉलेज दुर्गापुर एवं सायंकालीन पाली में जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली, जनता इंटर कॉलेज कांटा, आदर्श इंटर कॉलेज प्रतापपुर, चौधरी रामबदन इंटर कॉलेज हेतिमपुर व चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज शिकारगंज का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण तरह से परीक्षा संचालित होती हुई मिली।

UP Board Exam

सचल दल प्रभारी पूनम सिंह द्वारा प्रातः सतगुरु स्वामी इंटर कॉलेज नदेसर, श्री सरस्वती इंटर कॉलेज टांडा, जटाधारी इंटर कॉलेज मारूफपुर, बाबा फलाहारी इंटर कॉलेज पूरा बलुआ व वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ का निरीक्षण किया गया। शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुई। परीक्षा में कुल 44 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।  जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub