जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परीक्षा केंद्र के लिए शासन ने मांगे आवेदन, नवंबर में होगा निर्धारण

15 अक्टूबर तक आवेदन करने वाले विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन की रिपोर्ट वेबसाइट पर 20 अक्टूबर तक अपलोड की जाएगी।
 

बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुरू की तैयारी

स्कूलों के भौतिक संसाधनों का विवरण वेबसाइट पर होगा अपलोड

छात्र-अभिभावक भी कर सकेंगे आपत्ति

चंदौली बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 62 हजार से अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। शासन की ओर से परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रधानाचार्य 25 सितंबर तक परिषद की वेबसाइट https:// upmsp.edu.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें विद्यालय के भौतिक संसाधनों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

आपको बता दें कि जनपद में 248 विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संचालित होते हैं। इनमें 28 राजकीय, 34 वित्त पोषित व 186 वित्त विहीन स्कूल हैं। इनमें लगभग 1.27 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में प्रस्तावित है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन कराने लिए बोर्ड कोई कसर नहीं छोड़ता है।

बताते चलें कि पिछले वर्ष केंद्र निर्धारण में सतर्कता के कारण नकल का कोई मामला नहीं आया था। विभाग के अनुसार, केंद्र निर्धारण की जांच के लिए डीएम की ओर से गठित तहसील स्तरीय टीम 30 सितंबर विद्यालय का जियो लोकेशन अपलोड करेगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। 15 अक्टूबर तक आवेदन करने वाले विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन की रिपोर्ट वेबसाइट पर 20 अक्टूबर तक अपलोड की जाएगी। उसके बाद छात्र संख्या के आधार बनाए जा रहे केंद्रों का विवरण दो नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

बता दें कि पिछली बार बने थे 88 केंद्र वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में जिले में 88 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 64 हजार 257 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 33 हजार 381 हाईस्कूल और 30 हजार 876 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है।

छात्र-अभिभावक भी कर सकेंगे आपत्ति

आनलाइन चयनित हुए केंद्रों की सूची प्रकाशित कर छह नवंबर तक आपत्ति ली जाएगी। इसमें छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक आदि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर आपत्ति कर सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण 11 नवंबर तक किया जाएगा। इसके बाद केंद्र निर्धारण समिति 15 नवंबर तक अनुमोदन देगी और उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। अनुमोदन के बाद फिर से 20 नवंबर तक वेबसाइट पर आपत्ति ली जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 28 नवंबर तक केंद्र निर्धारण पूरा हो जाएगा। इसके लिए सचिव भगवती सिंह ने डीआइओएस को पत्र भेजा है।

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि बोर्ड की ओर से आए पत्र को सभी प्रधानाचार्यों का भेज गया है। आवेदन करने। के निर्देश दिए गए हैं। आवेदन के बाद तहसील स्तर की कमेटी विद्यालयों का जियो लोकेशन टैग कर 30 सितंबर तक अपलोड करेगी। 15 अक्टूबर तक विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*