चंदौली में 3942 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा, जानिए किस विषय में सबसे अधिक रहे गायब
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा
नकल पर कसा है शिकंजा
नकल न होने से बढ़ रही परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या
चंदौली जिले में आज माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के सुबह की पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें पंजीकृत 34,631 परीक्षार्थियों में से 31296 उपस्थित हुए तथा कड़ाई के कारण 3362 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं सुबह की पाली में ही इंटरमीडिएट बुनाई तकनीक, हिंदी टंकण, सिलाई सिल्क, रेडियो आटोमोबाइल, मुद्रण रंगीन फोटोग्राफी की परीक्षाएं सम्पन्न हुयीं, जिसमें पंजीकृत 258 परीक्षार्थियों में से केवल 244 उपस्थित व 14 अनुपस्थित पाए गए।
वहीं आज दूसरी पाली की परीक्षा इंटरमीडिएट संस्कृत, कृषि भाग 1 व भाग 2 की परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें 5493 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 4927 उपस्थित रहे, जबकि 566 अनुपस्थित पाए गए।
आज की परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि शासन की मंशा एवम जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन से परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है। सभी केन्द्रों के स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल प्रभारी की विभिन्न टीमों के द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा। फिलहाल कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है।
जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार प्रत्येक सेंटर पर परीक्षा की निगरानी की जा रही। जनपद में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो रही है। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*