जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज जिले में 4703 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, नकल पर नकेल का असर

यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी अफवाह फैलायी गयी  या परीक्षा केन्द्र में बाधा उत्पन्न की गई तो नकलविहीन परीक्षा अधिनियम के तहत कड़ी करवाई की जाएगी।
 

 यूपी बोर्ड की परीक्षा में कड़ाई जारी

चेकिंग कर रही उड़ाका दल की टीम

बिना आई कार्ड के ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों पर भी होगी कार्रवाई


चंदौली जिले में आज माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के सुबह की पाली में अंग्रेजी की परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें पंजीकृत  28,681 एवम् 25,946 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। हर केन्द्र पर  कड़ाई के कारण 2735 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा भौतिक विज्ञान एवम् अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई,  जिसमें पंजीकृत 19781 छात्र-छात्राओं में से केवल 17813 परीक्षार्थी परीक्षा देने आए और अनुपस्थित की संख्या 1968 रही। इस तरह से देखा जाय तो आज 4703 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।

इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि शासन की मंशा व जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन से परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही। साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल की विभिन्न टीमों के द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। कहीं से आज कोई शिकायत नहीं मिली है। 

यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी अफवाह फैलायी गयी  या परीक्षा केन्द्र में बाधा उत्पन्न की गई तो नकलविहीन परीक्षा अधिनियम के तहत कड़ी करवाई की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापकों को पहले ही परीक्षा के लिये छात्रों को पेयजल, व पर्याप्त प्रकाश एवम स्वच्छता के लिये निर्देश जारी किये गए हैं। वही प्रत्येक कक्ष निरीक्षक एवम् सेंटर पर रहने वाले ड्यूटीरत कर्मचारियों सहित सभी के पास आईकार्ड रखने का निर्देश जारी किया गया गया है। कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार प्रत्येक सेंटर पर परीक्षा की निगरानी की जा रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*