UP बोर्ड की परीक्षा में हर दिन हजारों छात्र-छात्राएं छोड़ रही हैं परीक्षा, 2624 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

नकल विहीन परीक्षा का दिख रहा है असर
मंगलवार को प्रथम पाली में 2394 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी
द्वितीय पाली में 230 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पालियों की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें प्रथम पाली 2373 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए, जबकि द्वितीय पाली में हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं जिले में उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा का आज अवकाश का दिन था।

बता दें कि मंगलवार की प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हुई, जिसमें विज्ञान की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थियों की संख्या भी अधिक थी। वहीं पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या 30,815 थी। इसमें उपस्थित छात्रों की संख्या 28,442 रही। वहीं 2373 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसमें 1534 बालक तथा 839 बालिकाएं अनुपस्थिति रहीं।
इसके साथ ही साथ दूसरी पाली में इंटर के अर्थशास्त्र के विषय में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 3343 थी, जिसमें 3146 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 202 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसमें 121 बालक तथा 81 बालिकाएं अनुपस्थित थीं। वहीं दूसरी पाली में हाई स्कूल की परीक्षा में कृषि विषय की परीक्षा थी, जिसमें कुल 559 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
इसमें 314 बालक तथा 245 बालिकाएं थीं। वहीं इस परीक्षा में 28 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ा गया है।
परीक्षा को कराने के लिए लगातार जिले के केंद्रों पर अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता रहा है। जिससे मंगलवार के दिन की शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न होने में छात्रों के साथ-साथ केंद्र अध्यक्ष व अध्यापकों की भूमिका अहम है। इसके कारण जनपद में अब तक नकल में किसी केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई और न ही कहीं छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। यह जिले में एक अच्छी मिसाल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*