यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ऐसे कर रहा है तैयारी, जानिए चंदौली का हाल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर शनिवार को डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक हुई। इस बैठक के दौरान डीएम द्वारा पारदर्शी और ठीक से परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गये। साथ ही केंद्रों तक खराब सड़कों, पुलियों को भी ठीक करने के निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संवेदनशील, अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का गहनतापूर्वक जांच कर लिया जाय। किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, रूट चार्ट की समुचित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
इस बार जिले में कोरोना को देखते हुए 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ परीक्षा केंद्रों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो, छात्र व छात्राओं को पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर उपलब्ध रहना चाहिए, सीसीटीवी के साथ वाइस रिकॉर्ड अवश्य लगा होना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।डीएम ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का निराकरण सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीपू गिरी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह सहित प्राचार्य उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*