पंचायत चुनाव के पूर्व गांवों में शौचालयों का निर्माण जरुरी, ओपन जिम का भी प्लान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अधिकारियों को हर आवास में प्रत्येक दशा में शौचालय बनाने और ओपेन जिम के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पंचायत चुनाव में हर पार्टी ने दावेदारी की तैयारी कर ली है। वहीं भाजपा ने भी प्रत्याशियों को उतारने का मन बना लिया है। प्रत्याशियों की स्कैनिंग हो रही है।
बताते चले कि वाराणसी में मंत्री उपेंद्र तिवारी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने शौचालय नहीं होने पर गांव के सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। ग्राम सभाओं में बनने वाले मिनी सचिवालय को तत्काल प्राथमिकता पर क्रियान्वित कराने का निर्देश दिया। प्रत्येक विकास खंड में 15-20 स्थलों को चिन्हित कर वहां पर ओपन जिम बनाने को कहा। गांवों में राज्य वित्त, 14 वां वित्त, ग्राम निधि, नरेगा एवं मनरेगा से कराए गए कार्यों को ग्राम सभा के पंचायत अथवा विद्यालय भवन दीवारों पर वर्षवार सूचनाएं लिखवाई जाएं ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे, मंत्री ने जीरो टॉलरेंस पर विशेष जोर देते हुए कहा की गांवों में बनाए गए सीसी रोड, नाली निर्माण आदि कार्यो पर दोबारा-तिबारा भुगतान किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को अधिकारियों की टीम गठित कर रैंडम जांच कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि गड़बड़ी मिले तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई अवश्य किया जाए। इसमें किसी भी दोषी को किसी भी दशा में बख्सा न जाए।
उन्होंने गांव में स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए सफाई कर्मियों की रेंडम ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश देते हुए मौके पर सफाई कर्मियों की उपस्थिति की भी रेंडम जांच कराए जाने का निर्देश दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*