जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम की मीटिंग में तय हुआ ग्राणीम खेलों का पूरा कार्यक्रम, जानिए कौन-कौन सी प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी लेंगे भाग

खेलकूद आयोजन के पूर्व विद्यालय/महाविद्यालयों, मंगल दलों एवं अन्य के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक से खिलाडी प्रतिभाग कर सके।
 

ग्रामीण खेल लीग में 8 खेलों के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

ब्लॉक एवं जनपद स्तर होगी खेल प्रतियोगिताएं

खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मंच

चंदौली जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों में खेलों के प्रति रुचि, जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास हेतु उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के सौजन्य से वित्तीय वर्ष-2024-25 में ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन कराये जाने हेतु जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी।

इस कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में नितीश कुमार राय जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश, ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अन्तर्गत 08-खेल विधाओं-एथलेटिक्स, कबडडी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन ,जूडो एवं बैडमिन्टन में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला,बालिका, पुरुष व बालक श्रेणी में ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल संघों से समन्वय स्थापित करते हुए विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर कराया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडियों को सम्मिलित करते हुये जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है।

UP Rural Sports

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि खेलकूद आयोजन के पूर्व विद्यालय/महाविद्यालयों, मंगल दलों एवं अन्य के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक से खिलाडी प्रतिभाग कर सके। जनपद स्तर पर प्रथम प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को लच पैकेट, एवं विजेता खिलाडियों को प्रमाण-पत्र, पुरस्कर देकर सम्मानित किया जायेगा।

ज़िलाधिकारी द्वारा युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं समस्त खेल एसोसिएशन के सचिव को खेलों को सुव्यवस्थित ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया एवं खेलों को और अच्छे तरीक़े से कराने के लिए खेल प्रोत्साहन समिति से अलग बजट हेतु भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश सिंह, राजन कुमार यादव, राहुल यादव, रजनीश कुमार पांडेय, स्वेताँक मिश्रा एवं खेल संघ से सतीश सिंह, कमलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*