जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दबंगों ने लाठी डंडे और राड से पीट कर युवकों को किया अधमरा, हालत गंभीर होने पर रेफर

लोगों ने आनन फानन में निजी चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित दुकानदार शमशेर यादव ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर गांव स्थित नेशनल हाईवे 2 पर  गुरुवार की देर रात्रि कुछ मनबढ़ युवकों ने डीएफओ यूरिया के दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया, लोगों ने घायल युवक  को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत गंभीर है।

injured in marpeet

सूत्रो के मुताबिक सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर गांव स्थित नेशनल हाईवे 2 पर  शमशेर यादव की डीएफओ यूरिया की दुकान है। एक गाड़ी में नोजल यूरिया भरवा रहे ग्राहक को वहीं पास के दुकानदार ने गाड़ी ड्राइवर को सस्ते दाम में यूरिया देने की बात कही। जिस पर दुकानदार के भतीजे संदीप कुमार यादव 24 वर्षीय ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने युवक को लाठी - डंडे राड से लैस  होकर मारपीट पर अमादा हो गये,  जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

लोगों ने आनन फानन में निजी चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित दुकानदार शमशेर यादव ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

वहीं शमशेर यादव ने बताया कि दबंगों में शामिल उमाशंकर यादव के तीनों पुत्र बिपेंद्र यादव, लालू यादव, बृजेश यादव जो मनबढ़  किस्म के युवक हैं, जो आए दिन मारपीट करते रहते हैं। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*