जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला अस्पताल में नहीं थे डॉक्टर, समय से इलाज नहीं होने से उर्मिला की हुई मौत

 

चंदौली जिले मे उर्मिला पत्नी विजई खरवार निवासी ग्राम पड़या की शाम को बबुरी रोड पर टहल रही थी तभी किसी गाड़ी के धक्का लगने से सर में चोट लग गई। परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहा डॉ के ना होने के कारण समय से इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गयी ।


बताते चलें कि उर्मिला पत्नी विजई खरवार निवासी ग्राम पड़या की शाम को बबुरी रोड पर टहल रही थी उसी समय गाड़ी ने धक्का मार दिया। धक्का लगने से सर में चोट लग गई थी। जिससे उनकी हालत ज्यादा गंभीर थी । मौके पर जब जिला अस्पताल में परिजनों उनको लेकर पहुंचे तो वहां पर कोई डॉ ना होने के कारण समय से इलाज नहीं होने से उनकी जिला अस्पताल में ही मौत हो गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*