जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

माटीकला बोर्ड के चेयरमैन ने की जिले की समीक्षा, SDM-बैंक मैनेजरों को सौंपा काम

चंदौली जिले में अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज कुमार बर्नवाल को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में कामगारों को अधिक से अधिक ऋण बैंकों के माध्यम से वितरण कराया जाय।
 

उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश का फरमान

माटीकला के कामगारों को दें अधिक से अधिक पट्टा

कुम्हारों के व्यवसाय की नयी ट्रेडिंग व पैकेजिंग पर जोर

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना अधिक लोन देने का आदेश

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला प्रजापति जी द्वारा बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने सर्वप्रथम योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की जानकारी ली। इसके पश्चात सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं को क्रियान्वित करने व पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने में जरा भी लापरवाही न की जाय। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को  निर्देशित करते हुए करते हुए कहा  कि शिविर लगाकर माटीकला के कामगारों को अधिक से अधिक पट्टा आवंटन किया जाना चाहिए।

chairman Omprakash Gola

चंदौली जिले में अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज कुमार बर्नवाल को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में कामगारों को अधिक से अधिक ऋण बैंकों के माध्यम से वितरण कराया जाय। उन्होंने कुम्हारों के व्यवसाय के नये ट्रेडिंग व पैकेजिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शादी विवाह व अन्य समारोह में व बड़े स्तरों पर काफी, चाय, लस्सी आदि के लिए डिजाईनर कुल्हण, ग्लास को काफी पसन्द किया जा रहा है। ऐसे में कुम्हारों को परम्परागत व्यवसाय में नवाचार पहल करने की जरूरत है।
       chairman Omprakash Gola
 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  एसएन श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार चकिया, जिला अग्रणी प्रबन्धक मनोज कुमार, उपायुक्त उद्योग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद व कार्यालय के कर्मचारी, कुम्हार समाज के कामगार उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*