जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैम्प में 88 हज यात्रियों का किया टीकाकरण, शुरू हो गयी हज यात्रा की तैयारियां

उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति की ओर से सोमवार को सेमरा पड़ाव स्थित सेंट अल हनीफ एजुकेशन में हज तरबियत कैम्प और टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
 

कुरान पाक की तिलावत से की गई कार्यक्रम की शुरुआत

48 महिला और 40 पुरुष हज यात्री शामिल

सेंट अल हनीफ एजुकेशन में  कैंप

चंदौली जिले के उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति की ओर से सोमवार को सेमरा पड़ाव स्थित सेंट अल हनीफ एजुकेशन में हज तरबियत कैम्प और टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 88 हजा यात्रियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 48 महिला और 40 पुरुष हज यात्री शामिल रहे। 

आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत कुरान पाक की तिलावत से किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद मौजूद रहे।

बताते चलें कि उन्होंने कहा कि हज की ट्रेनिंग दो तरह को होती है। दुनियांवी यहां से हासिल की जा सकती है। वहीं दीनी अपने अपने मानने वाले मौलाना से ट्रेनिंग लिया जा सकता है। समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद हज तरबियत कैम्प एवं टीकाकरण कराते हज और उमराह के संबंधित में रौशनी डाली। हाजी अब्दुल रहमान ने घर से लेकर एअरपोर्ट तक क्या करना है और कौन-कौन सा सामान ले जाना है। इस संबंध में विस्तार से बताया। 


हाजी मोहम्मद इमरान ने दुनियावी तरीके से सफर की जरूरी जानकारी दी। कहा कि रोज 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलने की आदत में शुमार करें। ताकी वहां पर कोई दुस्वारी न हो सके। वही हज ट्रेनर हाजी साजिद खान हज की वापसी की जानकारी दी।

इस दौरान टीकाकरण में सीएमओ डा. वाईक राय, डा. अमित दुबे डा. अखिलेश सिंह, रवि कुमार और उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया। समिति के सदस्य हाजी मोहम्मद अनीस अंसारी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*