न्यायालय में कार्यरत 18 से 45 उम्र के लोगों का हुआ टीकाकरण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदोली जिले के जिला न्यायालय में कार्यरत 18 वर्ष से ऊपर से उम्र 45 वर्ष के नीचे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं को कोरोना के रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण की पहली डोज लगाई गयी ।
बताते चलें की उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी के मार्ग दर्शन में प्रभारी सचिव सुश्री शिप्रा सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि तहसील के सभागार में कोविड 19 के रोकथाम के लिए सुनिश्चित किए जाने हेतु चिकित्सा अधिकारी बी पी द्विवेदी की तरफ से तरफ से कोविड 19 से संबंधित पहली खुराक का टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान 45 वर्ष से नीचे तथा 18 वर्ष से ऊपर के न्यायालय के कर्मचारी, अधिवक्तागण पैनल अधिवक्तागणों एवं प्राविधिक स्वयंसेवकों को परिवार के सदस्यों का टीकाकरण की पहली खुराक दी गई। जिसमें लगभग 100 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
इस कार्यक्रम के बारे में प्रभारी सचिव जिला प्राविधिक सेवा द्वारा बताया गया कि टीकाकरण के बाद भी दो गज की दूरी मास्क है जरुरी के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। दिन में दो से तीन बार हाथ को साबुन से अवश्य धोये इसके साथ ही सैनेटाईजर का सदैव उपयोग करते रहें और अपने आसपास साफ सफाई का भी ध्यान दे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*