जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गुमशुदा को खोजने में करिए मदद, आपके छोटे से सहयोग से मां को मिल जाएगा उसका लाडला

दिनांक 12 मई 2023 को शाम 4:00 बजे घर से किसी कार्य के लिए निकला था परंतु अब तक घर नहीं पहुंचा परिवार वालों ने काफी खोजबीन की परंतु वैभव का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है।
 

12 मई से लापता है वैभव सिंह

खोजने में करिए मदद और पाइए पुरस्कार

काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रहा है वैभव

चंदौली जिले के  सकलडीहा तहसील के थाना चंदौली ग्राम माटी गांव का रहने वाला वैभव सिंह किसी बात को लेकर घर से लापता हो गया है, घरवालों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है। थक हार कर परिवार वालों ने चंदौली थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है।

बताते चलें कि वैभव सिंह पुत्र सचिंद्र नाथ सिंह उम्र लगभग 16 वर्ष  निवासी ग्राम व पोस्ट माटी गांव, थाना चंदौली, तहसील चंदौली, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश पिन कोड 23 2104 जिसका रंग गोरा कद 5 फुट 10 इंच और उसने काला टीशर्ट और नीला लोअर पहना हुआ था। जो कि दिनांक 12 मई 2023 को शाम 4:00 बजे घर से किसी कार्य के लिए निकला था परंतु अब तक घर नहीं पहुंचा परिवार वालों ने काफी खोजबीन की परंतु वैभव का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है। परिवार वालों ने चंदौली कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अगर आप लोग थोड़ा सा मदद कर दे तो किसी रोती-बिलखती मां को उसका लाडला मिल जाएगा।

आप सभी से चंदौली समाचार की अपील है कि लड़का कहीं भी आप लोगों को दिखाई दे तो आप इन नंबरों पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें मोबाइल नंबर 8707274028, 919870 3091, 6387687379, 8756844224
चंदौली समाचार 8858726650
सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम अवश्य दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*