चंदौली वन रेंज का वन महोत्सव कार्यक्रम, कई प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
वृक्ष पर चित्रकला-निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
कई छात्रों ने किया प्रतिभाग
विजेताओं को मिला पुरस्कार
चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित के नौबतपुर आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला, निबंध, वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन वन विभाग के चंदौली रेंज के द्वारा किया गया, जिसमें पेड़ पौधों व पर्यावरण संबंधी जानकारी का प्रचार प्रसार करने की कोशिश की गयी।
बता दें कि वन विभाग द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौबतपुर में किया गया था, जिसमें छात्रों को वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए चंदौली रेंज कार्यालय के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध, चित्रकला तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान नौबतपुर के प्रतिनिधि अजीत जायसवाल द्वारा पौधा रोपण किया गया तथा 50 छात्रों को एक वृक्ष मां के नाम पर लगाने की बात कही गई।
इस अवसर पर वृक्ष वितरण का भी कार्यक्रम क्षेत्रीय वन अधिकारी चंदौली रेंज मुन्नालाल सिंह तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी छविनाथ त्रिपाठी के मौजूदगी में किया गया। इस दौरान उप क्षेत्रीय वन अधिकारी ने छात्रा छात्राओं को पौधरोपण करने के महत्व को बताने का कार्य किया गया।
इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक तथा वन विभाग के वन दरोगा रवि कुमार सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, देव कृष्णा तिवारी वनरक्षक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*