सैयदराजा विधायक ने वृक्ष लगाकर महोत्सव का किया शुभारंभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के वन विभाग के द्वारा सैयदराजा शहीद स्मारक में वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा वृक्ष लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया । जिसके विशिष्ट अतिथि में सैयदराजा चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल मौजूद थे।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 करोड़ वृक्ष लगाने के लक्ष्य का कीर्तिमान पूर्ण करने के बाद वन विभाग द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तत्वाधान में चंदौली वन रेंज कार्यालय द्वारा सैयदराजा शहीद स्मारक विशिष्ट मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।फिर पांच वृक्ष लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया है ।
इस दौरान सैयदराजा विधायक ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का अंग है जिसके कारण वातावरण के साथ-साथ मानव को संजीवनी देने का कार्य करता है । वहीं कुछ ऐसे ही वृक्ष हैं । जिन्हें देव तुल्य मानकर पूजे भी जाते हैं।
वहीं विशिष्ट अतिथि द्वारा वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि यह वृक्ष धरती के धरती को हरा-भरा कर देते हैं तो यदि हम इस अपने जीवन में लाए तो अपना जीवन भी इनकी हरियाली से जीवन हरा-भरा सदा रहेगा। इसलिए इस हरियाली के लिए हमें वृक्ष लगाकर वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ अपने को भी इस शुद्ध वातावरण में जीवित रखने का कार्य किया जाए। वह मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि इस जुलाई माह में एक वृक्ष जरूर लगाकर, उसका रक्षा करेंगे।
कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन में चंदौली रेंजर अमरनाथ सिंह द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के धन्यवाद ज्ञापन किया । कहा कि वृक्ष को अपने पुत्र के समान सिंचित कर पालन करने की इच्छा हो तो जरूर सफल होंगे।
इस दौरान चंदौली रेंज के डिप्टी रेंजर सी एन त्रिपाठी ,वन दरोगा मनीष राय ,संजय कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*