जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार : डॉ. के.एन. पांडेय बने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, काशी प्रांत के संगठन मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि सैनिक परिषद, पूर्व सैनिकों के 'अतीत जीवन' (भूतपूर्व सैन्य जीवन) के अनुभव का उपयोग परिषद के विभिन्न आयामों के सशक्तिकरण हेतु करेगी।
 

काशी प्रांत में पूर्व सैनिकों का सम्मानजनक पुनर्वास जरुरी

सामाजिक उत्थान होगी पूर्व सैनिकों की प्राथमिकता

डॉ. के.एन. पांडेय को मिली है खास जिम्मेदारी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आयाम, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (ABPSSP) काशी प्रांत की पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक (AGM 2025/26) वाराणसी के मैक्सवेल सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित की गई। इस वार्षिक आम बैठक में 12 जनपदों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक का मुख्य आकर्षण डॉ. के.एन. पांडेय को काशी प्रांत का संगठन मंत्री नियुक्त किया जाना रहा, जिसके साथ ही पूर्व सैनिकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री रेवती रमण जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री इंदल कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रचारक एवं संपादक श्री नागेंद्र जी और काशी प्रांत के पालक श्री गोकुल प्रसाद जी ने संयुक्त रूप से डॉ. के.एन. पांडेय को नियुक्ति पत्र सौंपा।

Ex-Servicemen

अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के बाद डॉ. के.एन. पांडेय ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता पूर्व सैनिकों के सम्मानजनक पुनर्वास और उनकी देखभाल सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने जोर दिया कि पूर्व सैनिकों की देशभक्ति, अनुशासन और दक्षता का उपयोग देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय कार्यों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, समरसता और स्वावलंबन जैसे सामाजिक उत्थान के गुणों को विकसित करने के लिए किया जाएगा।

डॉ. पांडेय ने विशेष रूप से समाज के दूर-दराज के क्षेत्रों में आदिवासी, वनवासी, दलित और शोषित समाज को जोड़ने, उनके साथ समरसता भोज करने तथा देश में लगातार हो रही विदेशी साजिशों को नाकाम करने के लिए पूर्व सैनिकों को संगठित होने का आह्वान किया।

Ex-Servicemen

उन्होंने आगे कहा कि सैनिक परिषद, पूर्व सैनिकों के 'अतीत जीवन' (भूतपूर्व सैन्य जीवन) के अनुभव का उपयोग परिषद के विभिन्न आयामों के सशक्तिकरण हेतु करेगी। परिषद का लक्ष्य अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को पूर्व सैनिकों की एक गैर-राजनीतिक शीर्ष संस्था के रूप में स्थापित करना है। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने देश हित और सैनिक हित को ध्यान में रखते हुए समाज और देश की सेवा में सदैव कार्यरत रहने की शपथ ली।

Ex-Servicemen

इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व सैनिक धीरज सिंह, अजय कुमार सिंह, अनिल ओझा, सर्वजीत मिश्रा, राजेश यादव, कैप्टन ए.के. पांडेय, उमाशंकर, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रहास यादव, राम अवतार पाल, विनय मौर्य, अरुण पाठक, विनय त्रिपाठी, धनंजय सिंह, हरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. पांडेय की नियुक्ति का जोरदार स्वागत किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*