आवास योजना का हाल : पैसा न देने पात्र बन रहे अपात्र, पैसे देकर अपात्र बन जा रहे पात्र
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शासन की सख्ती के बावजूद प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्रों के चयन में अनियमितता के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। शिकायत और जांच के बाद भी कर्मचारी वसूली से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे मामले में अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रही है।
कहा जा रहा है कि जिले में एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत सचिवों की ओर से पात्रों के चयन में धांधली की जा रही है और पैसे न देने पर पात्र को अपात्र व पैसे लेकर अपात्र को पात्र बना दिया जा रहा है। मामले में जिला पंचायत सदस्य भैरोनाथ गुप्ता ने बुधवार को सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव को सदर ब्लाक के ऐलही गांव में पात्रों के चयन में हुई धांधली की जानकारी दी। उन्होंने बीडीओ को जांच कर दोनों अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सदस्य ने कहा प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्रों के चयन में तमाम तरह की खामियां हैं। एडीओ पंचायत व सचिव मनमानी कर रहे हैं। पात्रों को अपात्र किया जा रहा है। जबकि योजना के तहत अपात्रों का चयन किया जा रहा है। ऐलहीं गांव में एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत सचिव की ओर से 12 लोगों को प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया था। इसकी शिकायत बीडीओ से की गई तो त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर जांच कराई गई। इसमें पांच पात्र पाए गए। इस तरह के मामले जिले में कई ग्राम पंचायतों में हैं। एडीओ पंचायत व सचिवों की ओर से गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारी प्रधानमंत्री की मंशा के खिलाफ काम कर रहे हैं। ऐसे अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
सीडीओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सदर बीडीओ से बात की। मामले से उन्हें अवगत कराते हुए जांच का निर्देश दिया। बोले, शासन की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*