शिवलिंग मिलने के बाद धपरी गांव में विवाद तेज, VHP ने BJP विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
धपरी में निर्माण के दौरान खुदाई में मिला शिवलिंग
VHP ने आरोप लगाया कि मुस्लिम पक्ष को संरक्षण दे रहे मुगलसराय विधायक
ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला
DM से की गई शिकायत और नाम बदलने की मांग
चंदौली जनपद के धपरी गांव में मदरसा निर्माण के दौरान खुदाई में मिले शिवलिंग के बाद विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात कर गंभीर आरोप लगाए। वीएचपी ने दावा किया कि ग्रामसभा की भूमि पर अवैध तरीके से मदरसे का निर्माण कराया जा रहा है और भाजपा के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल इस कार्य में मुस्लिम पक्ष को संरक्षण दे रहे हैं।
आपको बता दें कि वीएचपी की जिला मंत्री शशि मिश्रा ने कहा कि धपरी गांव, जिसका ऐतिहासिक नाम 'धरमपुर' है, हिंदू बहुल क्षेत्र रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम समाज की जमीन पर इमामबाड़ा और कर्बला जैसे धार्मिक ढांचे बनवाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। मिश्रा ने यह भी कहा कि यह स्थान पहले कोर्ट का था, और ग्रामीणों की मान्यता है कि वहां प्राचीन मंदिर स्थित था।
वीएचपी का दावा है कि खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग और अर्धनारीश्वर मूर्ति मिली है, जिससे यह पुष्टि होती है कि यह स्थान पहले धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण था। परिषद ने मांग की कि इस स्थल का पुरातत्व विभाग द्वारा वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराया जाए। यदि मंदिर के प्रमाण मिलते हैं तो वहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाना चाहिए।
परिषद ने यह भी आरोप लगाया कि इमामबाड़ा केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि कई बार अवांछित गतिविधियों का केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण ग्राम समाज की बड़ी भूमि पर किया जा रहा है, और एक पुराने कुएं को जानबूझकर मिट्टी से ढक दिया गया है।
इस पूरे मामले में भाजपा विधायक रमेश जायसवाल को घेरते हुए वीएचपी ने कहा कि वह निष्पक्षता से कार्य नहीं कर रहे, बल्कि मुस्लिम पक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। संगठन ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और विवादित स्थल पर हर तरह के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी और तथ्यात्मक स्थिति के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान वीएचपी की ओर से चंद्रमोहन सिंह, योगेश अभी, अराधना गुप्ता, नीना वैश्य समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






