नेशनल इंटर कॉलेज के विभुल का साई में चयन, विद्यालय में खुशी की लहर

चंदौली के विभुल प्रताप सिंह का साईं बरेली में चयन
नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र ने खेल में रचा इतिहास
अंडर-14 वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर हासिल किया स्थान
चंदौली जिले के नगर पंचायत सैयदराजा स्थित नेशनल इण्टर कालेज में कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र विभुल प्रताप सिंह का भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बरेली के लिए चयन होने से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। खेल में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं इस युवा खिलाड़ी के सिलेक्शन के बाद इसे घर और परिवार के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन को भी बड़ी उम्मीद है कि यह एक न एक दिन खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करेगा ।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह के ज्येष्ठ सुपुत्र विभुल प्रताप सिंह देश की खेल के क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था साईं में अंडर 14 वर्ग में चयन हुआ है। उक्त चयन के लिए प्रतियोगिता एवं चयन ट्रायल 4 से 6 फरवरी 2025 के मध्य मेजर ध्यानचंद स्टेडियम बरेली में आयोजित हुआ था, जिसमें विभुल ने विभिन्न संवर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर उसका चयन साईं के लिए हुआ। चयन का परिणाम 22 मार्च 2025 को जारी हुआ है। जब कि नामांकन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के मध्य संपादित होनी है।

छात्र के इस उपलब्धि पर परिवार के साथ-साथ विद्यालय में भी हर्ष का वातावरण है तथा विद्यालय अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। स्कूल के अध्यापक तथा रिश्तेदार छात्र के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दे रहे हैं।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने छात्र को साईं में चयन के लिए शुभकामनायें देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*