जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ASP से बोले फरियादी.. साहब, रामपुर चौकी प्रभारी फरियाद करने पर देते हैं गाली, छोड़ने लगते हैं हाथ

चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गरला गांव पीड़ित ने एसपी कार्यालय चंदौली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और रामपुर चौकी प्रभारी द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई किए जाने की शिकायत की है।
 

चकिया कोतवाली इलाके का मामला

रामपुर चौकी प्रभारी की शिकायत करके बतायी हकीकत

एकपक्षीय कार्रवाई से विरोधियों के हौसले बुलंद

 

चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गरला गांव पीड़ित ने एसपी कार्यालय चंदौली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और रामपुर चौकी प्रभारी द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई किए जाने की शिकायत की है। साथ ही साथ चौकी इंचार्ज पर गाली देने व मारने का आरोप लगाया है।

 बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पीड़ित ने रामपुर चौकी प्रभारी द्वारा जमीन संबंधी मामले में एक पक्षीय कार्रवाई और चौकी परिसर में गाली–गलौंच करने और मारने-पीटने का आरोप लगाकर अपनी फरियाद की है।  पीड़ित पक्ष के प्रार्थना पत्र को देख एएसपी विनय कुमार सिंह ने तत्काल चकिया थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराते हुए निष्पक्ष कार्रवाई और जांच को निर्देशित किया है।

बता दें कि गरला गांव निवासी पुष्कर श्रीवास्तव पुत्र प्रभु नारायण श्रीवास्तव ने पुलिस अफसरों से मिलने के बाद मीडिया को बताया कि 40 –50 वर्षों से अधिक समय से उसका परिवार आबादी की भूमि पर काबिज है और जमीन पर काबिज होने से वह उसका उपयोग एवं उपभोग कर रहा है।

पीड़ित ने बताया कि गांव के ही गिरीश श्रीवास्तव एवं उदय शंकर लाल द्वारा नाजायज रूप से गिरोह बंदी करके जबरिया प्रार्थी की भूमि से रास्ता निकालने को लेकर उपद्रव कर रहे हैं। इस दौरान प्रार्थीगण द्वारा इसका विरोध किया गया और मौके पर डायल 112 को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को रामपुर चौकी ले आई। 

आरोप लगाया की इस दौरान उपद्रवी पक्ष का फेवर लेकर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा गैर कानूनी तरीके से चालान कर दिया गया। साथ ही विपक्षीगण की साजिश में आकर चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित के वृद्ध पिता प्रभु नारायण श्रीवास्तव एवं पीड़ित पुत्र को भी चार – पांच थप्पड़ रसीद कर गाली गलौज देकर यह चेताया कि यदि तुम नहीं मानोगे तो मुकदमे में फंसाकर बर्बाद कर दूंगा।

इसके बाद पीड़ित ने बताया कि पुलिस विभाग के इस कृत्य से विपक्षी गण का मनोबल बढ़ा हुआ है, जबकि उक्त भूमि से कोई रास्ता नहीं है, लेकिन वह जबरन चौकी इंचार्ज की शह पर इस तरह की हरकत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एएसपी चंदौली ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच पश्चात कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*