विद्या ज्ञान में प्रवेश के लिए रविवार को हुई प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा, बच्चों में दिखा उत्साह
विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा में कक्षा 5 के 784 परीक्षार्थी हुए शामिल
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज पर हुई परीक्षा
सफल होने वाले बच्चों को मिलेगा मुफ्त में पढ़ाई का मौका
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में रविवार को प्राथमिक विद्यालय की बच्चों ने शिव नाडर फाउंडेशन अंतर्गत जनपद की पांचवी कक्षा में पढ़ रहे छात्रों का विद्या ज्ञान के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा हुई, जिसमें 10 वर्ष की आयु तक के 565 बालक एवं 560 बालिकाओं में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होकर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में परीक्षा दी।
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में शिव नाडर फाउंडेशन के द्वारा 6 से 12 तक के आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था ताकि हो हर बच्चों को सेलेक्ट करके उनको आगे पढ़ने का अच्छा मौका दिया जा सके। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के बाद छात्रों की मेंस परीक्षा का आयोजन इंस्टिट्यूट परिसर में सीतापुर में किया जाएगा ।
वहीं बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को HCL के शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा विद्या ज्ञान में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा सुबह 10:30 से 12:30 तक बालिकाओं की आयोजित हुई, जिसमें 560 बालिकाओं के स्थान पर 382 बालिका उपस्थिति रही और 178 बालिका अनुपस्थित पाई गई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 565 बालक परीक्षार्थियों में से 402 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 163 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। 100 नंबर की बहुविकल्पीय प्रश्न पत्रों पर यह आधारित परीक्षा रही, जिसमें हिंदी ,गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के साथ-साथ सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे।

वहीं इस परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज की 20 अध्यापक लगाए गए थे, जिसमें केंद्र प्रभारी के रूप में उमाकांत सिंह मौजूद रहे । वहीं इस परीक्षा के जिला समन्वयक संजय सिन्हा तथा विद्या ज्ञान की कर्मचारी के रूप में हिमांशु मिश्रा उपस्थित रहे।
इस संबंध में हिमांशु मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 6 में प्रवेश की प्रारंभिक परीक्षा है। इसके बाद सीतापुर में उत्तीर्ण छात्रों की में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें से 35 जिलों से 150 मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा। शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा बच्चों को आवासीय निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश में सीतापुर एवं बुलंदशहर में केंद्र खोले गए हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






