जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑटो में सवार बैंड पार्टी के कई लोग घायल, मालिक विकास उर्फ पिंटू की मौत

इस हादसे में विकास और उनके साथी सचाऊ, छोटू, भगवान दास और किशोरी घायल हो गए और तत्काल ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद गंभीर रूप से घायल विकास को ट्रॉमा सेंटर में भेजा जा रहा था।
 

चकिया मुगलसराय रोड पर हादसा

ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय हुयी की मौत

इस घटना में चार लोग हुए घायल

चंदौली जिले के बबुरी थाना इलाके के दूदे गांव के पास मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में चकिया मुगलसराय रोड पर हुए एक सड़क हादसे में ऑटो में सवार बैंड बाजे के मालिक विकास उर्फ पिंटू की मौत हो गयी, जबकि उसके अन्य साथी घायल हए गए। जिनका इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सिंघीताली गांव के रहने वाले बैंड बाजे मालिक विकास और उनके साथी की शहाबगंज के अमांव गांव जा रहे थे। इसके लिए वह ऑटो में सवार होकर वहां जा रहे थे, जैसे ही आटो  दूदे गांव के पास पहुंचा तभी एक बाइक सवार को बचाने में आटो पलट गया। इससे चकिया मुगलसराय रोड पर यह एक्सीडेंट हो गया। 

इस हादसे में विकास और उनके साथी सचाऊ, छोटू, भगवान दास और किशोरी घायल हो गए और तत्काल ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद गंभीर रूप से घायल विकास को ट्रॉमा सेंटर में भेजा जा रहा था, जहां जाते समय रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गयी।

दुर्घटना में विकास की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोग घटना में मृतक के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं, क्योंकि मृतक की पत्नी और परिवार में केवल 8 माह की बेटी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*