जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के कैदियों का हाल जानने जिला कारगार पहुंचे सचिव विकास वर्मा

सचिव  विकास वर्मा के निरीक्षण के दौरान जेलर राकेश कुमार उपस्थित रहे। सचिव महोदय द्वारा महिला एवं पुरूष बैरकों का निरीक्षण किया गया।
 

चंदौली जिले के जनपद न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के पूर्णकालिक सचिव  विकास वर्मा द्वारा आज दिनांक 21 फरवरी को जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया। वहां पर जनपद चंदौली के कैदियों की यथास्थिति की जानकारी ली गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 jail inspection

बताया जा रहा है कि सचिव  विकास वर्मा के निरीक्षण के दौरान जेलर राकेश कुमार उपस्थित रहे। सचिव महोदय द्वारा महिला एवं पुरूष बैरकों का निरीक्षण किया गया। जेल अस्पताल में बन्दियों के ईलाज तथा दवाईयों का भी निरीक्षण किया गया। सचिव महोदय द्वारा चिकित्सकों को निर्देश
दिया गया कि बंदी मरीजों को समय पर दवा दी जाये।

इसके साथ सचिव महोदय द्वारा पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता व स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। जेल में निरूद्ध महिला बन्दियों की समस्याओं के बारे में भी जाना तथा उनके साथ रह रहें बच्चों के शिक्षा की भी जानकारी ली। साथ ही बंदियों को फ्री लीगल एडवाईजरी के बारे में जानकारियां दी।

इस दौरान उन्होंने जेलर को निर्देश दिया कि कानूनी सहायता लेने के इच्छुक बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराए। ताकि ऐसे लोगों को कानूनी सहायता दी जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*