सपा नेता जितेंद्र के नेतृत्व में अंडर-23 पदक विजेता का चंदौली जिले में जोरदार स्वागत
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू यादव विधानसभा चुनाव क्षेत्र में हर एक कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अंडर 23 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, जो कि अमेठी में आयोजित हुई थी इसमें चंदौली के एक पहलवान में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि कालीनगर निवासी विकास यादव पुत्र मुरारी यादव ने रजत पदक जीता है।
पदक जीत कर चंदौली जिले में आने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जोरदार तरीके से इस पहलवान का स्वागत किया और कहा कि चंदौली जिले के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है। समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह यादव जीतू ने विकास यादव की पड़ाव चौराहे से लेकर मुगलसराय गंजी प्रसाद चौराहा तक जगह जगह स्वागत व माल्यार्पण करा कर विकास यादव का उत्साहवर्धन किया। जितेन्द्र सिंह यादव अपने चुनावी रथ पर विकास यादव को बैठाकर पूरे नगर का भ्रमण भी कराया । इस दौरान दुल्हीपुर , चंदासी, मुगलसराय चकिया चौराहा होते हुए विकास यादव के घर पहुंचे। जितेन्द्र सिंह यादव जीतू यादव ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के प्रतिस्पर्धा को खुलकर सामने लाना चाहिए, जिससे उनके खेलने वह उनके अंदर छुपी हुई शक्तियां खुलकर सामने आती हैं।
इस मौके पर वीरेंद्र यादव प्रधान, रमेश यादव मलोखर, चंदन पहलवान ,नीरज यादव, राकेश यादव, कुंडा खुर्द चंदासी में कुश्ती संघ के अध्यक्ष दीनानाथ यादव ,धर्मराज यादव , खान भाई ,हामिद भाई ,मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*