जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, स्टाल लगाकर दी गयी जानकारी

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार हुआ "मेरी कहानी मेरी जुबानी" के क्रम में उनके अनुभव को भी उपस्थित लोगों ने सुना।
 

योजनाओं की संतृप्तीकरण की पहल

गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने की कोशिश

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हो रहा आयोजन

चंदौली जिले में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों प्रतिभाग कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा पात्र व्यक्तियों को लाभ प्राप्त करने हेतु जागृत किया गया ।

viksit bharat sankalp yatra

कार्यक्रम के दौरान  विभागों द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा विभागो द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र,आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण तथा उपस्थित जनमानस को लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी गई।

viksit bharat sankalp yatra

इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतो में लोगों को एलईडी वैन के माध्यम जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया गया ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है।इस क्रम में लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

viksit bharat sankalp yatra

इस दौरान पूर्व में लाभ प्राप्त किए लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार आया इस संबंध में उनके अनुभव भी साझा किए गए।सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार हुआ "मेरी कहानी मेरी जुबानी" के क्रम में उनके अनुभव को भी उपस्थित लोगों ने सुना।

viksit bharat sankalp yatra

आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद में एलईडी वैन के माध्यम से प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन मानस को जानकारी दी जा रही है, जिससे कि समाज के  वंचित लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और वह इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो। साथ ही मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का सफल प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में जन मानस उपस्थित रहे।

viksit bharat sankalp yatra

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*