जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दरौली मुख्य मार्ग पर जल जमाव से ग्रामीण परेशान, नहीं सुन रहे अफसर व प्रधान

मार्ग के किनारे की सकरी नाली जाम है।लोगों के घरों से निकलने वाला पानी मार्ग पर जमा होता रहता है।जल जमाव से  ग्रामीणों को भयंकर बीमारी का डर भी सता रहा है। गांव मे साफ सफाई का अभाव है।
 

कंदवा थाना क्षेत्र के दरौली गांव  के लोग परेशान

गांव में पानी निकासी का समुचित प्रबंध नहीं

संक्रामक बीमारी फैलने का डर

चन्दौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के दरौली गांव के मुख्य मार्ग पर हो रहे जलजमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह मार्ग यादव व दलित बस्ती के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है।बावजूद यहां पानी निकासी का समुचित प्रबंध नहीं है। आए दिन गिरकर लोग यहां चोटिल भी हो रहें  हैं। वहीं संक्रामक बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है।

Villagers troubled water
 बताते चलें की विकास खंड बरहनी के दरौली गांव में ,यादव,दलित सहित अन्य जातियों का निवास है।यहां यादव व दलित बस्ती की पानी निकासी का समुचित प्रबन्ध नहीं है। तेल्हरां दरौली मुख्य मार्ग से जुडे दलित व यादव बस्ती मे जाने वाले आर सी सी मार्ग पर हमेशा जल जमाव रहता है,गली बजबजा रही,पानी भरा है।गांव के मु़ख्य मार्ग पर हो रहा जलजमाव ग्रामीणों के लिए कोढ बन गया है।

Villagers troubled water

मार्ग के किनारे की सकरी नाली जाम है।लोगों के घरों से निकलने वाला पानी मार्ग पर जमा होता रहता है।जल जमाव से  ग्रामीणों को भयंकर बीमारी का डर भी सता रहा है। गांव मे साफ सफाई का अभाव है। मुख्य मार्ग की साफ सफाई व पानी निकासी सहित मरम्मत के प्रति किसी का ध्यान नहीं है। ग्रामीणों की मानें तो शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।

गांव के वीर प्रताप,ओमप्रकाश, गुड्डू,धर्मेन्द्र,शिवपूजन,पप्पू सहित अन्य द्वारा उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की गई है।

Villagers troubled water

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*