जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इस गांव के ग्रामीण हैं परेशान, नहीं हो रहा पानी निकासी की समस्या का निदान

 

चंदौली जिले के अमोघपुर गांवों की गलियों में बारिश का पानी भरने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के निकासी की व्यवस्था सही न होने से लोगों को गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।


बताते चलें कि अमोघपुर गांव से जाने वाला ग्रामीणों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर पानी निकासी का कोई व्यवस्था नहीं है और कहीं नाले टूटने से गंदा पानी भरा रहता है। साथ ही घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी इसी रास्ते के किनारे किनारे जमा हो जाता है। 


ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान से ब्लॉक व तहसील के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीणो ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। रास्ते में पानी भरने से गांव की मुख्य सड़क गंदे पानी का तालाब बनी रहती है। 


वहीं अमोघपुर काली मंदिर में पानी लगने से क्षेत्र के लोगों को पूजा पाठ करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मार्ग के किनारे हमेशा गंदा पानी लगा रहता है। कभी-कभी लोग गंदे पानी से गुजरतने को मजबूर होते हैं। गंदगी के कारण मच्छरों का भी भारी प्रकोप बना हुआ है। हल्की सी बारिश में ही यह हाल तो बारिश के मौसम में तो लोगों को जीना मुहाल हो जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*