जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोरोना की लहर संक्रामक जरूर पर घातक नहीं, योगीजी स्कूलों को खोलने का दीजिए निर्देश : विनय वर्मा

डॉ. विनय कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा है कि आगामी 24 जनवरी से विद्यालयों को खोलने का आदेश दिया जाए
 

कोरोना की लहर संक्रामक जरूर पर घातक नहीं

योगीजी स्कूलों को खोलने का दीजिए निर्देश : विनय वर्मा
 

चंदौली जिले में कोरोना के खतरे को देखकर टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या व देश की हालात को देखते हुए विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश संयोजक डॉ. विनय कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा है कि आगामी 24 जनवरी से विद्यालयों को खोलने का आदेश दिया जाए, क्योंकि 2 वर्षों से कोविड के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पटरी हो चुकी है। वर्तमान समय में कोरोना की लहर संक्रामक जरूर है, पर घातक नहीं है। इसलिए हर एक विद्यालय को प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय खोले जाने का आदेश दिया जाना चाहिए। 

मुख्यमंत्री को ट्वीट करके विनय कुमार वर्मा ने कहा कि पिछली दो लहरों में मौत की दर अधिक थी तो खतरे को देखते हुए विद्यालय बंद करके ऑनलाइन पढ़ायी का फॉर्मूला शुरू किया गया था। लेकिन इसका शत-प्रतिशत लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश बच्चे नहीं उठा पाते हैं।  

परिजनों का भी मानना है कि स्कूल न खुले तो बच्चों का नुकसान होगा। ऑनलाइन शिक्षा में घर पर रहने वाले 30 प्रतिशत बच्चे ही शामिल हो पाते हैं। स्कूली शिक्षा को बचाना के लिए एसओपी देकर स्कूल को चलाना चाहिए। 

Vinay Kumar Verma Tweet

विनय वर्मा ने कहा कि हम लोग जैसे जीवन की तमाम चुनौतियों को झेल रहे हैं वैसे कोरोना में स्कूल खोलने की चुनौती को झेलेंगे। इतना ही नहीं इस संदर्भ में विनय कुमार वर्मा ने चंदौली जनपद के जिला अधिकारी को भी संज्ञान में लाने के लिए ट्वीट किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*